ब्रेकिंग न्यूज़विश्व
इस सोच ने भी डाला आग में घी: नेपाल में नेताओं के बच्चे जी रहे ऐशो-आराम की जिंदगी, जनता बेरोजगार

एसवीएस न्यूज नेटवर्क
काठमांडू। जेन जी (Gen Z) ने नेपाल में तख्ता पलट कर दिया है। युवाओं का गुस्सा शांत होता नहीं दिख रहा। सत्तारूढ़ वर्ग के प्रति जेन जी का आक्रोश सोशल मीडिया पर दिख रहा है। नेताओं के बच्चों व सगे-संबंधियों की विलासितापूर्ण जिंदगी, परिवारवाद व भ्रष्टाचार ने नेपाल के युवाओं के आक्रोश की आग में घी डालने का काम किया है।
विश्लेषक कह रहे हैं कि सोशल मीडिया पर युवाओं ने नेताओं के बच्चों की ऐशो-आराम वाली जिंदगी की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। संसद परिसर तक पहुंचे युवाओं ने नारे लगाए कि हमारा टैक्स, तुम्हारी रईसी नहीं चलेगी। ये सिर्फ गुस्से-गुबार का इजहार नहीं है, बल्कि एक डिजिटल विद्रोह है जो अब सड़कों पर दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया बैन ने बस उस आग में घी डालने का काम किया, जिसके पीछे लंबे समय से जमा हताशा और आक्रोश पल रहा था।