महिला जिला अस्पताल में धमाके के साथ एसी फटा, मची भगदड़

स्मार्ट विजन समाचार
मेरठ। महिला जिला अस्पताल के डाक्टर कक्ष में लगे एसी में भीषण आग लग गई। कुछ देर में एसी के परखच्चे उड़ गए। अस्पताल में भगदड़ मच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने पहले अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग किया तो सभी जगह धुआं हो गया। जिससे डाक्टर कक्ष के बराबर में बने वार्ड में बेड पर लेटी महिलाएं, उनके तीमारदार और बच्चों का धुएं से दम घुटना शुरू हो गया। इन्हें आनन-फानन में अस्पताल के प्रथम तल पर बने दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। इस दौरान देहली गेट पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी की।
महिला जिला अस्पताल की वरिष्ठ महिला चिकित्सक डा. शशि वर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम करीब सात बजे डाक्टर कक्ष में बैठे हुए थे। सबसे पहले एसी में शार्ट सर्किट हुआ। इसके बाद धुआं निकलना शुरू हो गया। सभी डाक्टर कक्ष से बाहर आ गए। इस दौरान आग लगने से एसी फट गया। अस्पताल में भदगड़ मच गई। डाक्टरों और वार्ड ब्वाय ने खुद भागकर अपनी जान बचाई।
ये बोले एसपी
महिला जिला अस्पताल के डाक्टर कक्ष के एसी में आग लगी है। आग के कारणों की जांच के लिए अग्निशमन टीम से रिपोर्ट मांगी गई है। कोई जनहानि नहीं हुई है।
- आयुष विक्रम सिंह