उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

मेरठ में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास, उत्साह व गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया

विभिन्न विद्यालयो के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति/सांस्कृतिक मनमोहक नाट्य/गीत प्रस्तुति दी

स्मार्ट विजन समाचार
मेरठ। जनपद में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास, उत्साह व गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया। पुलिस लाईन में राज्यमंत्री डा0 सोमेन्द्र तोमर की उपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस समारोह व हर घर तिरंगा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियो के परिजनो, रिटायर्ड कैप्टन श्री सतीश कुमार यादव को सम्मानित किया गया। विभिन्न विद्यालयो के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति/सांस्कृतिक मनमोहक नाट्य/गीत प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।


राज्यमंत्री ऊर्जा ने कहा कि यह बदलता हुआ हिन्दुस्तान, बदलता हुआ उत्तर प्रदेश और बदलता हुआ मेरठ है। जब हम आजादी की बात करें तो यह तिरंगा सिर्फ एक सामान्य ध्वज नहीं है। इस आजादी के लिए कितने शहीदो ने अपनी शहादत दी। हम सुरक्षित रहें हमारा देश सुरक्षित रहे इसके लिए सीमा पर तैनात जवान अपने प्राणो की आहूति देते है। आज हमारा देश सभी क्षेत्रो सुरक्षा, शिक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर में आगे बढ रहा है। हमारा देश सशक्त हो रहा है। इस अवसर पर एसएसपी विपिन ताडा, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


कलेक्ट्रेट परिसर में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया ध्वजारोहण
मुख्य विकास अधिकारी ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण तथा जिला सहकारी बैंक के बाहर चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि हम सभी लोग बच्चो के बीच में जाये उन्हें अपने जीवन अनुभव तथा शहीदो, स्वतंत्रता संग्राम, आजादी के बारे में बताये। उन्होने कहा कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशो के क्रम में हम लोग मॉडल स्कूल के अंदर स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर एवं अन्य सुविधाओ को ठीक करने का काम कर रहे है। उन्होने सभी के खुश एवं स्वस्थ रहने की कामना करते हुये कहा कि अपने कार्यों को ईमानदारी और जिम्मेदारीपूर्वक निवर्हन करें तथा देश की प्रगति में अपना योगदान निरंतर देते रहे। कार्यक्रम में वीर नारी तथा स्वतंत्रता संग्राम सैनानियो के परिजनो को सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *