उत्तर प्रदेश

कमिश्नर राजेश कुमार की अध्यक्षता में मिल्कीपुर में संम्पन्न हुआ सम्पूर्णसमाधान दिवस, 141के सापेक्ष 2 शिकायत का हो सका निस्तारण

क्षेत्र के 141लोगो ने अपनी शिकायतें प्रस्तुत की जिसमें मौकेपर 2शिकायत का निस्तारण हो सका।

स्मार्ट विजन समाचार

मिल्कीपुर (अयोध्या)

मिल्कीपुर-शनिवार को तहसील सभागार मिल्कीपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर सुधीर कुमार, क्षेत्राधिकारी श्रीयस त्रिपाठी व वन नायब तहसीलदार आनंद प्रकाश राय ने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना। क्षेत्र के 141लोगो ने अपनी शिकायतें प्रस्तुत की जिसमें मौकेपर 2शिकायत का निस्तारण हो सका।चल रहे समाधान दिवस के दौरान करीब 11बजे कमिश्नर राजेश कुमार ने शिकायतों की सुनवाई की।


गौहनिया निवासी मनीष कुमार ने शिकायत किया कि घर के सामने सड़क पर जल भराव है शिकायतकर्ता के गांव सभा में जल जीवन मिशन योजना के लिए जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई की करके पाइप डाली गई थी पाइप पढ़ने के बाद घर के सामने की सड़क को गड्ढे में खाली छोड़ दी गई जिसे आज तक कोई भी अधिकारी देखने तक नहीं गया बरसात में जल भराव के स्थिति पैदा हो गई है क्योंकि गांव सभा का मुख्य मार्ग है। शिकायतकर्ता ने इसे ठीक करने की मांग की है।


आहरन सुवंश निवासी कृष्णा कुमारी मैं गाटा संख्या 229 नवीन परती में अवैध कब्जा हटवाने की शिकायत की ज़ो चक मार्ग संख्या 118 में जाकर मिलता है जिससे शिकायतकर्ता का आवागमन बंद करने के लिए नवीन पार्टी गाटा संख्या 239 को आलोक कुमार एवं विजय बहादुर निवासी आहरन सुवंश मैं दीवाल खड़ी करके बंद कर दिया है ऐसी स्थिति में गाटा संख्या 239 नवीन परती को खाली करना अति आवश्यक है जिससे शिकायतकर्ता का आवागमन सुचार रूप से हो सके।


समाधान दिवस के पश्चात कमिश्नर राजेश कुमार ने विभागों के उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिकायत चाहे जिस भी पटल की हो जिम्मेदार लोग उसका मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें साथ ही आवेदक की सहमति भी निस्तारण के साथ संलग्न करें।


इस मौके पर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार मिल्कीपुर, क्षेत्राधिकारी श्रीएस त्रिपाठी नायब तहसीलदार मिल्कीपुर आनंद प्रकाश राय,नायब, तीनों ब्लॉक के खंड विकासमुख्यालय के प्रतिनिधि एसडीओ विद्युत अमित कुमार सिंह ,थाना प्रभारी इनायतनगर रतन कुमार शर्मा, थाना कुमारगंज प्रभारी ओम प्रकाश, थाना खंडासा प्रभारी संदीप सिंह सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *