अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
मेरठ में युवक को पीट-पीटकर मार डाला
मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात है। पुलिस जांच में जुटी है।
स्मार्ट विजन समाचार
मेरठ। मेरठ जिले में रेलवे रोड थाना इलाके में महताब सिनेमा के पास शुक्रवार रात डीजे की तेज आवाज को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। एक युवक की दूसरे पक्ष के लोगों ने पीटकर हत्या कर दी। आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। मोहल्ला मछेरान में शुक्रवार रात स्वतंत्रता दिवस पर दो पक्ष अलग-अलग डीजे बजा रहे थे। तेज आवाज को लेकर अब्दुल उर्फ यूसुफ की दूसरे पक्ष से कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में हाथापाई होने लगी।
देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच संघर्ष हो गया। जमकर लात-घूंसे और लोहे की कुर्सियां चली। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने अब्दुल को घेर लिया और पीटकर उसकी हत्या कर दी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आरोपियों को तलाश किया जा रहा है। परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।













