उत्तर प्रदेश

एएसपी पत्नी से कहते थे…तू पागल, तेरा बेटा पागल…

नितेश के भाई फिरोजाबाद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार और पिता ने एएसपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

स्मार्ट विजन समाचार

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में सीआईडी में तैनात एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह (38) ने बुधवार को आत्महत्या कर ली। वह लखनऊ पुलिस लाइन स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में परिवार के साथ रहती थीं। ट्रांजिट हॉस्टल में ही उनका शव पंखे से लटका मिला। नितेश के भाई फिरोजाबाद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार और पिता ने एएसपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।


डीसीपी आशीष कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, घटना के वक्त एएसपी अपने दफ्तर में थे। घर पर उनकी 12 साल की बेटी अनन्या और पत्नी नितेश मौजूद थीं। अनन्या शाम चार बजे कमरे से बाहर निकली तो मां को फंदे पर लटका देख उसकी चीख निकल पड़ी।

अनन्या ने फौरन अपने पिता को घटना की जानकारी दी। वहीं, नितेश के भाई और फिरोजाबाद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने आरोप लगाया है कि एएसपी की एक महिला से नजदीकियां थीं।

पति की प्रताड़ना से तंग आकर दी जान
इसको लेकर आए दिन पति-पत्नी में विवाद होता था। पति की प्रताड़ना से तंग आकर उनकी बहन ने जान दी है। पति से विवाद की वजह से ही नितेश सात माह से मायके में रह रही थी।
आरोप : एएसपी पत्नी से कहते थे…तू पागल, तेरा बेटा पागल…
एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश की आत्महत्या के मामले में मायके पक्ष ने साजिशन जान देने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। नितेश के भाई प्रमोद कुमार के मुताबिक, पति की हरकतों की वजह से बहन तनाव में थी। नितेश का 12 वर्ष का बेटा अनिकेत आॅटिज्म पीड़ित है।
पुलिस लाइन पहुंचे प्रमोद का आरोप है कि बेटे की बीमारी को लेकर दंपती में अक्सर विवाद होता था। एएसपी अक्सर नितेश से कहते थे कि तू पागल, तेरा बेटा पागल। मंगलवार को भी एएसपी ने यही बात दोहराई, जिसके बाद दोनों में झगड़ा हुआ।

आरोप है कि तानों से परेशान होकर नितेश ने अनिकेत को मारने की कोशिश की। इसका वीडियो एएसपी ने नितेश के मायके वालों को भेजा था। प्रमोद ने इस बारे में बहन से बात भी की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *