स्वतंत्रता दिवस पर मेरठ में चला सघन चेकिंग अभियान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
डॉग स्क्वायड, एलआईयू, एएस चेक टीम भी रही शामिल

स्मार्ट विजन समाचार
मेरठ। स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान संवेदनशील और प्रमुख स्थलों पर डॉग स्क्वायड, एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) और एएस चेक टीम के सहयोग से चलाया गया।
सीओ एलआईयू के पर्यवेक्षण में, थाना देहली गेट क्षेत्र के घण्टाघर, होटल रॉयल ओडिसी (दिल्ली रोड) और थाना लालकुर्ती क्षेत्र के पैठ बाजार, बेगमपुल, होटल रॉयल पैलेस और होटल क्रिस्टल पैलेस जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर सघन चेकिंग की गई।
इस दौरान यात्रियों, संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और आसपास के क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया गया। सुरक्षा को लेकर मौके पर मौजूद टीमों ने पूरी सतर्कता के साथ जांच की और स्थानीय पुलिस को सुरक्षा के मद्देनज़र जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। चेकिंग टीम में डॉग स्क्वायड, एलआईयू, एएस चेक टीम के साथ-साथ थाना देहली गेट और थाना लालकुर्ती की पुलिस टीमें सम्मिलित रहीं।













