नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की…जन्मे कृष्ण कन्हाई, घर-घर गूंजी बधाई

स्मार्ट विजन समाचार
मेरठ। नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की। आनंद और उल्लास में डूबे भक्त अपने आराध्य के जन्म की प्रतीक्षा में शनिवार मध्यरात्रि को घड़ी की ओर टकटकी लगाकर देखते रहे। रात्रि के 12 बजते ही भादों की अंधेरी रात में अष्टमी पर ब्रज में कन्हैया ने जन्म लिया। इस मौके पर जन्मोत्सव के लाखों श्रद्धालु साक्षी बने। भक्तों का उल्लास ऐसा था कि मानो ब्रज द्वापर युग के कालखंड को जी उठा हो। प्रभु के जन्म के बाद नगर का कण-कण धन्य हो उठा।
हर घर में सजे राधा-कृष्ण, बच्चों ने की अटखेलियां, पैरेंट्स ने ली सेल्फी
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व सिर्फ मंदिरों और घरों तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि नन्हें–मुन्नों ने भी इस दिन को अपने अंदाज में खास बना दिया। मासूम मुस्कान और भोली अदाओं से सज–धजकर जब ये छोटे–छोटे बालगोपाल और बालराधा सामने आए तो हर किसी के चेहरे पर खुशी छा उठी। मेरठ में मंदिरों में हुआ भव्य आयोजन, लड्डू गोपाल ने सबको मोह लिया। जन्माष्टमी का पवित्र पर्व मेरठ में भी भक्ति के साथ मनाया गया। बच्चों की मनमोहक झांकियों और भव्य मंदिरों की तस्वीरों ने उत्सव की रौनक को दोगुना कर दिया।













