अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

प्रॉपर्टी विवाद में बिल्डर पर हमला: ट्रिगर दबाया,मिस हो गया, बच गई जान!

स्मार्ट विजन समाचार
मेरठ। अब किसी में पेशेंस नहीं रहा। तुरत-फरत में मामला निपटाने में बढ़ते यकीन से अपराध बढ़ने लगे हैं। उदय सिटी कॉलोनी में बिल्डर के दफ्तर में 14 अगस्त को जमकर हंगामा हुआ। आरोपित एक बिल्डर और उसके साथियों ने पीड़ित बिल्डर से बदसलूकी की। विरोध करने पर पीड़ित बिल्डर की कनपटी पर रिवाल्वर तानकर ट्रिगर दबा दिया, मगर कारतूस मिस हो गया। शोर शराबा होने पर हमलावर धमकी देकर भाग गए। पीड़ित ने थाने में दो नामजद और दो, तीन अज्ञात पर केस दर्ज कराया है।


रविंद्र सिंह ने अनिल चौधरी को 14 अगस्त को अपने दफ्तर में बातचीत को बुलाया। आरोप है कि अनिल चौधरी ने बातचीत के दौरान रविंद्र सिंह के साथ गाली गलौज कर मारपीट की। रविंद्र सिंह पर रिवाल्वर तानकर ट्रिगर दबाया, मगर कारतूस मिस हो गया। शोर सुनकर राजीव कुमार निवासी उदय पार्क अन्य मौके पर दौड़े, जहां उन्होंने रविंद्र सिंह को बचाया। हमलावर धमकी देकर भाग गए। इस मामले में आरोपित बिल्डर अनिल चौधरी का पक्ष जानने को उनके मोबाइल पर काल की, मगर मोबाइल स्विच ऑफ था।


इंस्पेक्टर पल्ल्वपुरम रमेश चंद्र शर्मा का कहना है कि प्रॉपर्टी विवाद में बिल्डर अनिल चौधरी पर बिल्डर रविंद्र सिंह के दफ्तर में घुसकर मारपीट करने, मारने की नियत से रिवाल्वर तानने के आरोप में केस दर्ज किया है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *