मेरठ में एसपी क्राइम ने ली शिकायतों के निस्तारण के लिए साइबर सेल प्रभारी की बैठक

स्मार्ट विजन समाचार
मेरठ। पुलिस अधीक्षक अपराध मेरठ (नोडल साइबर क्राइम) ने एनसीआरपी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के शीघ्र और विधिक निस्तारण के लिए जनपद के समस्त थानों के हेल्प डेस्क अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ब्रीफ किया।
आज एसपी क्राइम मेरठ (नोडल साइबर क्राइम) एवं जनपदीय साइबर सेल प्रभारी ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में सभी थानों के हेल्प डेस्क पर नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बुलाकर एनसीआरपी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित, विधिक और प्रभावी निस्तारण के लिए मुख्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों से अवगत कराया।
बैठक में मुख्यालय द्वारा जारी निर्देशों को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई। इस ब्रीफिंग का मुख्य उद्देश्य जनपद के सभी थानों में एनसीआरपी पोर्टल की शिकायतों का शीघ्र, विधिक और प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करना तथा साइबर अपराध नियंत्रण में दक्षता बढ़ाना है।













