हैरतअंगेज मामला: मेरठ के कारोबारी से जयपुर मेें व्यापारियों ने ही 21 लाख रुपए ठग लिए
जयपुर जाकर अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन आरोपियों ने रकम लौटाने के नाम पर बहाने बनाए
स्मार्ट विजन समाचार
मेरठ। लिसाड़ीगेट क्षेत्र के पदमपुरा निवासी टेक्सटाइल कारोबारी तहसीन से जयपुर के दो व्यापारियों ने कपड़ा सप्लाई करने के नाम पर 21 लाख की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी के आदेश के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
तहसीन की ‘सुप्रीम टेक्सटाइल’ नामक फर्म है। उन्होंने शिकायत में बताया कि जयपुर के सांगानेर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित ‘शुभम फैशन एजेंसी’ और ‘सुमन एजेंसी’ के संचालक पवन कुमार और दिनेश राठी से 29 जनवरी 2025 को एक लाख मीटर लेडीज़ फैब्रिक का सौदा 23.50 रुपए प्रति मीटर के हिसाब से हुआ था।
उसी दिन तहसीन ने सारे पैसे ऑनलाइन चुका दिए।
4 मार्च को तहसीन जब जयपुर लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट कंपनी पहुंचे, तो पता चला कि सिर्फ बिल्टी बनाई गई है, लेकिन माल बुक ही नहीं किया गया। इसके बाद कई बार कॉल करने के बावजूद कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। 26 मार्च और फिर 1 जून को तहसीन ने जयपुर जाकर अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन आरोपियों ने रकम लौटाने के नाम पर सिर्फ बहाने बनाए। एसएसपी के निर्देश पर दोनों व्यापारियों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।













