गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर डीएम ने जताई कड़ी नाराजगी, कहा तत्काल करें भुगतान

स्मार्ट विजन समाचार
मेरठ। आज एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता मेंं गन्ना मूल्य भुगतान, आगामी पेराई सत्र हेतु मेन्टीनेंस कार्यों की समीक्षा, मिलो द्वारा सीसीएल स्वीकृति, चीनी मिल क्षेत्रो में मार्गों की मरम्मत की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पेराई सत्र 2024-25 में चीनी मिल किनौनी के अवशेष गन्ना मूल्य व अंशदान भुगतान की समीक्षा करते हुये चीनी मिल किनौनी द्वारा शत प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान न किये जाने के कारण कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए चीनी मिल किनौनी के अध्यासी को अवशेष गन्ना मूल्य व अंशदान का भुगतान तत्काल करने के निर्देश दिये गये। साथ ही चीनी मिल सिम्भावली के अध्यासी को जिला मेरठ की गन्ना समितियो के अंतर्गत क्रय किये गये गन्ना के अवशेष गन्ना मूल्य व अंशदान का भुगतान तत्काल करने के निर्देश दिये गये।
पेराई सत्र 2025-26 हेतु चीनी मिलों के रिपेयर मेन्टीनेंस कार्य की समीक्षा करते हुए रिपेयर मेन्टीनेंस का कार्य एवं उसकी टेस्टिंग आदि की कार्यवाही चीनी मिल चलने से 15 दिन पूर्व करते हुए समयान्तर्गत चीनी मिलों का संचालन कराने के निदेश दिये गये। चीनी मिल मवाना, नंगलामल, सकौती टाण्डा व किनौनी को कैश क्रेडिट लिमिट स्वीकृत कराते हुए उसकी सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी मेरठ, सभी संबंधित चीनी मिलों के अध्यासी/प्रधान प्रबन्धक एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक व सचिव, सहकारी गन्न विकास समितियां उपस्थित रहे।