दिल्ली: सुबह के नाश्ते के बाद ही मौत ने परिवार पर मारा झपट्टा
बदहवास परवीना झुग्गी की ओर भागी। वह रोते हुए चिल्ला रही थी। जल्दी-जल्दी मलबा हटाकर वह एक पल में अपनी बेटी और पति को निकाल लेना चाहती थी लेकिन वह मलबा हटाती रही।

स्मार्ट विजन समाचार
नई दिल्ली। सुबह के नौ बजे चाय-नाश्ता करने के बाद क्या पता था कि मौत उनके करीब है और झपट्टा मारने को तैयार है। जहां शांत माळाौल में सभी गपशप कर रहे थे, कल की योजना बना रहे थे, वहीं पल भर बाद ही कोहराम मच गया। रबीबुल की पत्नी परवीना को खाना बनाने की चिंता सता रही थी। उसने पति से खाना बनाने की बात की और कुछ सामान लेने के लिए बाहर निकली। जैसे ही झुग्गी से बाहर आई तो तेज आवाज के साथ 10 फीट ऊंची दीवार झुग्गियों पर आ गिरी।
बदहवास परवीना झुग्गी की ओर भागी। वह रोते हुए चिल्ला रही थी। जल्दी-जल्दी मलबा हटाकर वह एक पल में अपनी बेटी और पति को निकाल लेना चाहती थी लेकिन वह मलबा हटाती रही। 14 इंच मोटी दीवार का खासा मलबा था। इस बीच बाकी लोग भी मदद को आ गए। कुछ देर बाद बेटी और पति निकले थे उनकी सांसें थम चुकी थीं।
हादसे में परवीना के पति, बेटी, देवरानी और उसकी बेटी की मौत हो गई जबकि देवर हसीबुल जिंदगी के लिए अस्पताल में जंग लड़ रहा है। अब बार-बार परवीना रोते-रोते बेहोश हुए जा रही थी। बाकी परिजन उसको समझाने का प्रयास कर रहे थे। एक साथ कई लोगों की मौत की खबर सुनकर उनके आसपास रहने वाले रिश्तेदार वहां जमा हो गए।













