पश्चिम बंगाल में बिहार के 11 लोगों की मौत, चालक को आ गई थी नींद
स्मार्ट विजन समाचार
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल राज्य के पूर्वी वर्धमान में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 पर यात्रियों से भरी बस और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच हुई टक्कर में 11 लोगों की मौत होने की सूचना ने परिजनों का दिल दहला दिया। मुख्यमंत्री ने इस घटना को काफी दुखद बताया है। मुख्यमंत्री ने बिहार के मृतक के शोक संतृप्त परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपए तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सभी यात्री मोतिहारी के चिरैया थाना क्षेत्र स्थित सरसावा गांव के निवासी हैं। सभी लोग 8 अगस्त को मोतिहारी से देवघर और गंगासागर के दर्शन के लिए निकले थे और यात्रा पूरी कर लौट रहे थे। इसी दौरान नींद आने की वजह से बस चालक ने सड़क के किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना होते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए और सभी घायलों को वर्धमान स्थित मेडिकल कॉलेज व नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया, जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है।













