अपराध

मवाना में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, 25-25 हजार के दो इनामी गिरफ्तार

थाना प्रभारी अखिलेश मिश्र ने बताया कि पुलिस अपराधियों की धरपकड़ बुधवार रात्रि 10.45 बजे मवाना से फलावदा जाने वाले मार्ग पर निलोहा कट के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी।

नवीन मिश्रा सह संपादक स्मार्ट विज़न समाचार

मवाना (मेरठ)। मवाना में एक पखवाड़ा पूर्व मुहल्ला तिहाई में जुड्डी के पास युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिए लिया। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। एक हत्यारोपित पहले ही जेल जा चुका है।


15 जुलाई को देर रात मोटरसाइकिल सवार चार बदमाशों ने नगर के मुहल्ला तिहाई जुड्डी निवासी 37 वर्षीय सुनील पुत्र चेतराम की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में थाने पर मृतक की पत्नी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी। हत्यारापितों की तलाश में पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान हुई थी। जिसमें सुहैल उर्फ डेविल पुत्र जोन्टी उर्फ नौशाद निवासी मुहल्ला मुन्नालाल, बल्लू उर्फ जिया मेहंदी निवासी होली चौक, आन उर्फ कुमैल जैदी पुत्र अशरफ के नाम सामने आए।


थाना प्रभारी अखिलेश मिश्र ने बताया कि पुलिस अपराधियों की धरपकड़ बुधवार रात्रि 10.45 बजे मवाना से फलावदा जाने वाले मार्ग पर निलोहा कट के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। तभी मवाना की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस पार्टी ने टार्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया, लेकिन उन दोनो ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिए।


पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए आत्मरक्षार्थ फायर किया। गोली दोनों बदमाशों के पैर में लगी और दोनों वहीं पर गिर गए। जिन्हें सीएचसी लाया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सुहैल उर्फ डेविल पुत्र जोंटी निवासी मुहल्ला मुन्नालाल, दूसरे ने अपना नाम बल्लू उर्फ जिया मेहन्दी पुत्र रियासत निवासी होली चौक मुहल्ला तिहाई मवाना बताए।


सुहैल के कब्जे से तमंचा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस व कारतूस 315 बोर व एक अदद मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट व अभियुक्त बल्लू उर्फ जिया मेहन्दी उपरोक्त के कब्जे से तमंचा 32 बोर मय एक खोखा कारतूस व एक कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दारोगा अनुराग सिंह, रजनेश कुमार, ऋषभ नागर, कंस्टेबल सौरभ सिंह रावत व अंशुल कुमार शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *