उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

सुबह से ही झमाझम बारिश, कालोनियों में भरा घुटनों तक पानी, सड़कें हुईं लबालब

स्मार्ट विजन समाचार
मेरठ। शुक्रवार को मानसूनी बारिश ऐसी बरसी कि सब जगह जलभराव हो गया। इस बार मानसून की रफ्तार अच्छी होने के चलते करीब डेढ़ घंटे में 55 मिली मीटर बारिश दर्ज की चुकी है। अगस्त माह में अब तक करीब 175 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है, जो पिछले कई साल की तुलना में अधिक है।


पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शुक्रवार सुबह सात बजे से मौसम बदल गया। देखते ही देखते आसमान पर बादल छा गए और झमाझम बारिश शुरु हो गई। बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। काले बादलों के चलते दिल्ली देहरादून हाईवे पर भी वाहन स्वामियों को लाइट जलाकर चलना पड़ा। कालोनियों में पानी भर गया। मेयर को भी जल निकासी के लिए पानी में उतरना पड़ा।

नगर निगम मेरठ के वार्ड 20 कसेरु खेड़ा, खटकाना पुल, डिफेंन्स कॉलोनी में जलभराव की सूचना प्राप्त होने पर स्थल पर पंहुचकर निरीक्षण किया, मशीन लगवाकर व पम्प सेट द्वारा पानी निकलवाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *