मेरठ : हस्तिनापुर में बीफार्म के छात्र की गोली मारकर हत्या
आरोपी थाने के पीछे सैफपुर कर्मचंदपुर मार्ग तिराहे पर शव फेंककर भाग गए। राहगीरों ने उसे पास के सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों और ग्रामीणों ने थाने के सामने शव रखकर जाम लगाया
स्मार्ट विजन समाचार
मेरठ। इकलौते बेटे की हत्या के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने थाने के सामने शव रखकर जाम लगाया। हत्या का कारण रंजिश बताया गया है। मृतक की मां ने छह युवकों को नामजद कर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
परिजनों के मुताबिक, गणेशपुर गांव निवासी उज्ज्वल शर्मा बीफार्मा की पढ़ाई कर एक मेडिकल स्टोर पर अप्रेंटिस कर रहा था। बुधवार को वह गांव से दवाई लेने के लिए हस्तिनापुर आया था। दोपहर करीब 1:30 बजे कुछ युवकों ने उसके पेट में गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी थाने के पीछे सैफपुर कर्मचंदपुर मार्ग तिराहे पर शव फेंककर भाग गए। राहगीरों ने उसे पास के सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए जाम लगा दिया। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। डेढ़ घंटे बाद में पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ। तब शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि उज्ज्वल की ममेरी बहन की शादी शेंकी के साथ हुई थी। दंपती में किसी बात को लेकर विवाद होने पर रिश्तेदारों की पंचायत हुई थी। पंचायत में उज्ज्वल की शैंकी के साथ कहासुनी हुई थी। तभी शेंकी आदि ने उज्ज्वल के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया था।
पुलिस तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपियों की तलाश में पुलिस लगी है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।













