दिल्ली के 50 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पैसों की भी की गई मांग, पुलिस जांच में जुटी
एसवीएस न्यूज
दिल्ली। शुक्रवार को दिल्ली के 20 स्कूलों को धमकी दी गई है. बताया जा रहा है कि इन सभी स्कूलों को ईमेल के जरिए ये धमकी दी गई है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों को धमकी मिलने का सिलसिला जारी है. बीते तीन दिनों में 30 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं.
राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों में बम से उड़ाने की धमकी से दहशत है। इस तरह के मेल स्कूलों में आए दिन आ रहे हैं। इस बार सुरक्षा एजेंसियां सकते में है। सोमवार को दिल्ली के जिन 32 स्कूलों को धमकी भरे मेल मिले उन स्कूलों से 4,35,427.50 रुपये यानि 500 अमेरिकी डॉलर की मांग की गई थी। पैसे नहीं देने पर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इससे पहले स्कूलों व कॉलेजों समेत कई शैक्षणिक संस्थानों को मिले धमकी भरे मेल में पैसे की मांग नहीं की गई थी।
स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के 32 स्कूलों यानि दक्षिण जिले के 7, दक्षिण-पश्चिमी जिले के 13, द्वारका के 11 और मध्य जिले के 1 स्कूल को बम से उड़ाने के धमकी भरे मेल मिले थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी स्कूलों को मिले मेल एक जैसे हैं और सभी जी मेल आईडी से भेजे गए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मेल भेजने के लिए वीपीएन का इस्तेमाल किया गया है। इसका इस्तेमाल करने से मेल भेजने के बाद आईपी एड्रेस किसी भी देश का बन जाता है। स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त अमित कौशिक ने बताया कि वीपीएन का अभी तक कोई तोड़ नहीं हैं। वीपीएन प्रोवाइड करने वाली एजेंसियां इसकी डिटेल नहीं देती है। गूगल की जानकारी देने से मना किया…वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गूगल से जब धमकी भरे मेल भेजने के बाद जानकारी मांगी गई तो जानकारी देने से मना कर दिया है। गूगल ने सिर्फ इतना बताया कि धमकी भरे मेल विदेशी आईपी एड्रेस से भेजे गए हैं।













