पेट्रोल पंप संचालक की मौत के मामले में पत्नी ने लगाया जहर देकर मारने का आरोप

स्मार्ट विजन समाचार
मेरठ। टीपीनगर थाना क्षेत्र के महावीरजी नगर निवासी पेट्रोल पंप संचालक विवेक जैन की शनिवार को मौत हो गई। पत्नी ने जहरीला पदार्थ देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए टीपी नगर थाने और एसएसपी कार्यालय पर तहरीर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
विवेक जैन की पत्नी सोना जैन ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि पति विवेक जैन की जहरीला पदार्थ देकर हत्या की गई है। वह गत 27 जुलाई से गंभीर हालत में मैक्स अस्पताल साकेत में भर्ती थे और वेंटिलेटर पर थे।
सोना के अनुसार नामजद आरोपियों के कब्जे से फर्म की कार बरामद करा दी गई। आरोपियों को कुछ घंटे थाने में बैठाकर छोड़ दिया गया और कार की लावारिस में बरामदगी दिखा दी गई। आरोपियों से अभी तक पति की रिवॉल्वर व मोबाइल बरामद करने के प्रयास भी नहीं किए गए। सोना का आरोप है कि पिछले करीब तीन साल से उनके पति के साथ एक दूसरी महिला बातचीत कर रही थी। उस महिला ने पति की चल-अचल संपत्ति की वसीयत भी कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर अपने नाम करा ली। वसीयत में गवाह के तौर पर महिला के भाई का नाम दर्ज है।
तेल कारोबारी धनेंद्र जैन के बेटे विवेक जैन का रविवार को अंतिम संस्कार किया गया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पत्नी सोना ने तहरीर दी है। इसके आधार पर टीपी नगर पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।













