उत्तर प्रदेश
मेरठ में मुखिया गुर्जर और आकाश गुर्जर गिरफ्तार
-बिना अनुमति गौरव यात्रा निकालने पर अड़े; तनाव के हालात

स्मार्ट विजन समाचार
मेरठ। सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर बिना अनुमति गुर्जर गौरव यात्रा निकालने पर अड़े पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर और आयोजक आकाश गुर्जर समेत 35 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सभी को पुलिस लाइन के नए ऑडिटोरियम में लाकर बैठाया गया है। सुबह से ही मवाना में और मेरठ शहर में चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय व कमिश्नरी चौराहे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर आकाश गुर्जर ने मवाना में बड़ा महादेव मंदिर से तहसील तिराहा तक मंगलवार को यात्रा निकालने की अनुमति मांगी थी। मुखिया गुर्जर कमिश्नरी चौराहे से यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे थे। विवाद की आशंका के चलते प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी। इसके बावजूद गुर्जर समाज के लोग यात्रा निकालने पर अड़े थे।