उत्तर प्रदेश

स्वतंत्रता दिवस कड़ी सुरक्षा में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा

पर्व के सकुशल आयोजन के लिए परिक्षेत्र मे व्यापक पुलिस प्रबन्ध किये गये

स्मार्ट विजन समाचार

मेरठ। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर जनपदों में तिरंगा यात्राए निकाली जाती है तथा विभिन्न आयोजन होते हैं, पर्व के सकुशल आयोजन के लिए परिक्षेत्र मे व्यापक पुलिस प्रबन्ध किये गये हैं।


स्वतन्त्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मेरठ परिक्षेत्र में पुलिस प्रबन्ध किए गए हैं। जिसमें कानून व्यवस्था के दृष्टिगत परिक्षेत्र के जनपदों में नौ अपर पुलिस अधीक्षक, 37 सीओ, 110 निरीक्षक, 730 सब इंस्पेक्टर, 1215 हेड कांस्टेबल, 1530 आरक्षी,415 होमगार्ड/पीआरडी एवं एक कम्पनी पीएसी की ड्यूटी लगाई गई है। जोन में तिरंगा यात्राओं की कुल संख्या-71 होगी। जिसमें जनपद मेरठ में 26, बुलन्दशहर में 27, बागपत में 01 व जनपद हापुड़ में 17 तिरंगा यात्रा निकाला जाना प्रस्तावित है। प्रभात फेरियों की संख्या-22 है। जिसमें मेरठ में 01, बुलन्दशहर में 08 व बागपत में 13 प्रभात फेरी निकाली जाएगी।


15 अगस्त पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की संख्या-19 होगी। जिसमें जनपद मेरठ में 03, बुलन्दशहर में 04 व हापुड़ में 12 कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। जनपदीय चेकिंग योजना के तहत चिन्हित स्थान 301 हैं। जिसमें मेरठ में 133, बुलन्दशहर में 90, बागपत में 47 व जनपद हापुड़ में 31 चेकिंग प्वाइंट बनाये गये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *