नूरपुर में भाजपाइयों ने निकाली तिरंगा यात्रा
तिरंगा यात्रा मुरादाबाद रोड स्थित चिल्ड्रन एकेडमी से शुरु होकर शिव मंदिर चौक, रोडवेज बस स्टेशन होते हुए शहीद तिराहे पर संपन्न हुई। तिरंगा यात्रा का नगर के कई स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

स्मार्ट विजन समाचार
नूरपुर : नूरपुर नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में नगर व ग्रामीण क्षेत्र के महिला व पुरुष बड़ी संख्या में शामिल हुए।
तिरंगा यात्रा मुरादाबाद रोड स्थित चिल्ड्रन एकेडमी से शुरु होकर शिव मंदिर चौक, रोडवेज बस स्टेशन होते हुए शहीद तिराहे पर संपन्न हुई। तिरंगा यात्रा का नगर के कई स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
यात्रा में शामिल लोग हाथों में तिरंगा लिए हुए देशभक्ति के नारे भारत माता की जय, वंदे मातरम के उद्घोष से माहौल राष्ट्रभक्ति में रंग गया।
तिरंगा यात्रा मे जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन दिनेश चौधरी, जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान, समाजसेवी राशु चौहान, भाजपा नगर अध्यक्ष निशांत कर्णवाल, गन्ना समिति चेयरमैन अमित चौधरी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जुगनू चौधरी, जिला सहकारी बैंक उपसभापति हेमराज सिंह चौहान, पूर्व ब्लाक प्रमुख देशबंधु सिंह, प्रणय मनु गुप्ता, जिला महामंत्री नरेश भाटी, हितेंद्र चौहान, विवेक चौधरी, प्रेमपाल सिंह, ईसमपाल सिंह, नूरपुर मंडल मंत्री राहुल यादव, विनोद कुमार, अशोक चौधरी, सरदार हरभजन सिंह, गुरनाम सिंह, दीपक सक्सेना, बिजेंद्र सिंह, प्रदीप राणा, अनिकेत सिंह, डॉ शीला राणा, कमलेश प्रजापति, अलीशा हुसैन सिद्दीकी, सरौता सिसोदिया आदि मौजूद रहे।