बिजनौर

बिजनौर : रोटरी क्लब इंडस्ट्रियल एरिया के अध्यक्ष बने डॉ सीपी सिंह, सचिव के पद को सुशोभित करेंगे डॉ अनुज भारद्वाज

स्मार्ट विजन समाचार
नितिन शर्मा
बिजनौर। बिजनौर के लोकप्रिय डॉ सीपी सिंह को रोटरी क्लब इंडस्ट्रियल एरिया बिजनौर का अध्यक्ष चुना गया है, डॉ अनुज भारद्वाज को सचिव चुना गया है। रमेश गोयल कोषाध्यक्ष बने है। नागेंद्र सारस्वत सहसचिव, डॉ एस के मित्तल एडिटर, राकेश रस्तोगी सार्जेंट एट आर्मस, क्लब ट्रेनर प्रवीण कुमार, डॉ राहुल कुमार एग्जीक्यूटिव सचिव, क्लब फाउंडेशन का दायित्व का निर्वाह रो अनिल जैन करेंगे निदेशक मंडल में रजनीश अग्रवाल क्लब सेवा, डॉ अशोक चौधरी सामाजिक सेवा, अंतराष्ट्रीय सेवा में डॉ ए के अग्रवाल, यूथ सेवा में डॉ एन एच मिर्ज़ा है।

बिजनौर नगर के एक बैंक्वेट हॉल में गरिमामय समारोह में रोटरी क्लब इंडस्ट्रियल एरिया बिजनौर के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारी गण को मंडलाध्यक्ष ने शपथ ग्रहण कराई इस अवसर पर सभी क्लब के रोटेरियन उपस्थित हुए क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ सीपी सिंह क्लब के अपने शुरूआती समय को याद करते हुए कहा कि मैं धन्यवाद करता हूं डॉ राहुल सर का के उन्होंने मुझे उस समय क्लब की सदस्यता दिलाकर जो पेड़ लगाया था आज वह पेड़ फल देने को तैयार है। क्लब के नवनिर्वाचित सचिव डॉ अनुज भारद्वाज ने बताया कि सचिव पद पर रहते हुए क्लब की क्या रहने वाली है

मंडलायुक्त पायल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हमें इस पर विचार करना चाहिए कि हम क्लब में महिलाओं की भागीदारी कैसे सुनिश्चित कर सकते है हम आधी आबादी को कैसे अपने साथ लेकर चल सकते है हमे इस पर विचार करना चाहिए। रोटरी क्लब के कन्वीनर डायरेक्टर प्रशांत महर्षि ने क्लब के अंग प्रत्यारोपण के क्षेत्र में भी सेवा करने पर जोर दिया। इससे पहले क्लब के निवर्तमान सचिव डॉ ध्यान सिंह ने वर्तमान सत्र में क्लब द्वारा कराए गए कार्यों को सभी के सामने रखा। अंत में रोटरी क्लब इंडस्ट्रियल एरिया बिजनौर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ सीपी सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन बिजनौर की प्रसिद्ध कवयित्री सुमन चौधरी जी ने किया कार्यक्रम का समापन सहभोज के साथ हुआ

इस अवसर पर सिकंदराबाद से आई सुधा शर्मा, गौरव भारद्वाज, आई एम ए बिजनौर यूनिट के अध्यक्ष डॉ योगेंद्र सिंह, सचिव डॉ आशु आत्रेय, क्लब के पूर्व सचिव डॉ ध्यान सिंह, डॉ एन एच मिर्ज़ा,गौरव भारद्वाज,डॉ अनिल अग्रवाल, डॉ राजेंद्र सिंह, डॉ ए के अग्रवाल, डॉ एस के मित्तल, विमल अग्रवाल, डॉ राहुल देशवाल, डॉ कपिल चौधरी, डॉ नेहा फरान, डॉ फरान एजाज, डॉ नेहा शर्मा, ईवीज लेडी जिम की संचालिका अंशु सिंह, राकेश रस्तोगी, डॉ अभिषेक मोर आदि सभी क्लब के सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *