भागता रहा तस्कर,बस्ती में छिपा था मुंबई का ड्रग तस्कर, गोरखपुर में पकड़ा गया

स्मार्ट विजन समाचार
गोरखपुर। निदेशालय राजस्व खुफिया (डीआरआई) की टीम ने रविवार की शाम मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर छापा मारा और सिंडिकेट के सात प्रमुख गुर्गों को अलग-अलग जिलों से गिरफ्तार किया है। एक गिरफ्तारी स्थानीय डीआरआई की टीम ने गोरखपुर से भी की है।
मुंबई निवासी इस ड्रग तस्कर को गोरखपुर से नेपाल जाते समय पकड़ा गया है। हालांकि एजेंसी ने उसका नाम उजागर नहीं किया है। वह बस्ती में पिछले एक साल से छिपा था। यहीं से नेपाल तक अपने अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को फैला रहा था।
एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में उससे कुछ अहम जानकारियां भी हाथ लगी हैं। बताया जा रहा है कि गोरखपुर और महराजगंज में फैलाए उसके नेटवर्क पर भी आने वाले दिनों में बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। ऑपरेशन अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए डीआरआई की तरफ से प्रेस नोट जारी कर कार्रवाई के बारे में जानकारी साझा की गई है। इसके मुताबिक, 16 अगस्त को मध्य प्रदेश के भोपाल के जगदीशपुर (इस्लामनगर) में केंद्रीय टीम ने छापा मारा था। इस दौरान लगभग 92 करोड़ रुपये मूल्य का 61.20 किलोग्राम मेफेड्रोन (तरल रूप में) मौके से बरामद किया गया था।
पूछताछ में आरोपी ने ड्रग के इस रैकेट में अपनी संलिप्तता मानी। डीआरआई के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश से मामले में एक गिरफ्तारी हुई है। इसके अलावा छह अन्य आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है।













