उत्तर प्रदेश

भीम आर्मी व आसपा ने हॉस्पिटल व चिकित्सक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर दिया धरना

50 लाख मुआवजे की रखी मांग

स्मार्ट विज़न समाचार

छुटमलपुर तीन दिन पूर्व रुड़की रोड स्थित पंजाब हॉस्पिटल में उपचाराधीन दलित किशोरी की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ताओ ने पंजाब हॉस्पिटल के सामने दरी बिछा कर चिलचिलाती धूप में धरना देकर मृतक किशोरी के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा एवं घटना के दोषी चिकित्सक एवं हॉस्पिटल पर कार्रवाई करने की जोरदार मांग उठाई । बाद में मेडिकल ऑफिसर को अपनी मांग संबंधी ज्ञापन देकर धरना समाप्त कर दिया।

गौरतलब है कि बुखार एवं उल्टी दस्त से पीड़ित ग्राम मलायन निवासी राजकुमार की 14 वर्षीय पुत्री को बीते रविवार को पंजाब हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां मंगलवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी इससे गुस्साए किशोरी के परिजनों तथा ग्रामीणों ने जोरदार हंगामा किया था इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई का आशवासन देकर उस वक्त लोगों को शांत कर दिया था।

घटना को तीन दिन बीत जाने के बाद भी मामले में कोई कार्रवाई होती ना देखकर आज भीम आर्मी के सैकड़ो महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं ने पंजाब हॉस्पिटल पर धरना देकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। धरने को संबोधित करते हुए आजाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी कर्मवीर सिंह व सतीश रावत तथा बेहट विधानसभा अध्यक्ष विनोद पेगवाल ने मृतका के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा दिया जाने समेत दोषी चिकित्सक एवं अस्पताल पर कार्रवाई की जोरदार मांग की।

भीम आर्मी की नगर अध्यक्ष गीता रानी के नेतृत्व में धरने पर बैठी महिलाओं ने गरिमा को न्याय दिलाए जाने तक संघर्ष करने के क्रम में जोरदार नारेबाजी भी की। बाद में सीएचसी फतेहपुर के मेडिकल ऑफिसर डॉ मो हारिश को अपनी मांग संबंधी ज्ञापन देकर धरना समाप्त करने की घोषणा की l

धरने पर मुख्य रूप से सचिन करणवाल, शमशेर प्रधान, मौसम, बबली, राजकुमार, महिमा, रिंकल,बालेश, बेबी, पिंकी, फूलवती, सुमन, गीता, बबीता, फिरोज आलम, आसपा नगर अध्यक्ष सलमान, शमशेर मलिक, राव तैमूर, शुभम, राम केला, घसीटा ,तेलुराम आदि रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *