अपराधउत्तर प्रदेश

थाने पहुंच पति बोला- टोका तो बीवी ने दी धमकी, मारकर नीले ड्रम में भर दूंगी

स्मार्ट विजन समाचार
रामपुर। यूपी के रामपुर स्थित मिलक कोतवाली क्षेत्र एक युवक सोमवार को थाने पहुंचा और पत्नी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि पत्नी ने उसके भाई से संबंध बना लिए हैं। उसने विरोध किया तो पत्नी धमकाती है कि हत्या कर नीले ड्रम में पैक करा दूंगी।

ग्रामीण का कहना है कि वह बाहर काम करता है। घर पर उसकी पत्नी और तीन बच्चे रहते थे। आरोप लगाया कि उसकी गैर मौजूदगी में पत्नी ने उसके भाई से संबंध बना लिए। कुछ दिनों पूर्व वह वापस घर लौटा तो उसे पत्नी व भाई के संबंधों का पता चला। उसने विरोध किया तो पत्नी ने जान से मारने की धमकी दे डाली। इसके बाद उसने पत्नी के मायके वालों को खबर दी। मायके वालों ने कहा कि वह उसकी पत्नी से संबंध खत्म कर रहे हैं।

पीड़ित का कहना है कि भाई के साथ पत्नी रहना चाहती है तो उसे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन डर जताया कि भाई और पत्नी उसकी हत्या कर सकते हैं। उसने तहरीर देकर पुलिस से पत्नी और भाई से जान का खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की। कोतवाल धनंजय सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *