उत्तर प्रदेश

ब्लॉक नागल के ग्राम खटौली में मकान की छत व प्राथमिक विद्यालय की दीवार गिरी

भारी वर्षा के चलते प्राथमिक विद्यालय खटौली की गिरी दीवार दीवार गिरने से स्कूल परिसर में घुसा पानी

स्मार्ट वीजन समाचार

वीरेंद्र कुमार

प्रधानाध्यापक ने ग्राम प्रधान व विभाग को दी जानकारी
सूचना मिलते ही खंड शिक्षा अधिकारी पहुंचे मौके पर |

नागल सहारनपुर गत कई दिनों से हो रही लगातार वर्षा से जहां आम जीवन प्रभावित हुआ | वही गत रात्रि में हुई भारी वर्षा के कारण प्राथमिक विद्यालय खटौली की दीवार गिरी | जिसकी जानकारी स्कूल खुलते ही प्रधानाध्यापक हर्षिका त्यागी ने दी उन्होंने बताया सुबह जब विद्यालय पहुंचे तो तालाब के साइड वाली दीवार वर्षा के कारण ढह चुकी थी |

जिसकी सूचना अपने विभाग व ग्राम प्रधान को इसकी सूचना दी | उन्होंने विभाग को बताया यह विद्यालय गहरे तालाब के किनारे हैं | लगातार हो रही वर्षा से तालाब का जलस्तर भी बढ़ गया | कभी भी तालाब का पानी स्कूल परिसर में घुस सकता है|

इस आशंका को नकारा नहीं जा सकता सूचना मिलते ही खंड शिक्षा अधिकारी विजेंद्र बालियान ने मौके पर पहुंचकर बच्चों की सुरक्षा व पठन-पाठन को सुचारू रूप के दृष्टिगत विद्यालय का संचालन कुछ समय के लिए पंचायत भवन अथवा निकटवर्ती विद्यालय में संचालित करने के निर्देश दिये । वहीं दूसरी ओर अरविंद उर्फ फलोरी के मकान की छत गिरने से उसमें रखा पशु चारा मालवे में दब गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *